Bihar Board 12th Result: पिता बेचते हैं सब्जी, बेटा बना टॉपर, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम, प्रिंस को मिला तीसरा रैंक

Taaza Update
0


Bihar Board 12th Inter Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में इस बार भी गोपालगंज के छात्रों का दबदबा रहा. सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस कुमार बिहार टॉपर बना है. गोपालगंज के बरौली हाइस्कूल के छात्र और नवादा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार में तीसरा रैंक हासिल किया है.

गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में इस बार भी गोपालगंज के छात्रों का दबदबा रहा. सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस कुमार बिहार टॉपर बना है. गोपालगंज के बरौली हाइस्कूल के छात्र और नवादा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार में तीसरा रैंक हासिल किया है. प्रिंस कुमार को 477 अंक यानी 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किया है. प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में 450 अंक साइंस स्ट्रीम में हासिल की है. दोनों की सफलता से परिवार और इलाके के लोगों में खुशी की लहर है.

टॉपर छात्र के पिता बाला साह नवादा बाजार में टोकरी में सब्जी बेचते हैं. माता उर्मिला देवी गृहिणी हैं. दोनों के बेटे प्रिंस कुमार व बड़ा बेटा लव कुमार ने बोर्ड परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रिंस और लव कुमार दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दी है.

सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे दोनों भाई

प्रिंस कुमार और उसके बड़े भाइ लव कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अच्छे विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगे, उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर एक सफल अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है.

बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 01 से 12 फरवरी, 2024 के बीच हुई थी. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल भी न सिर्फ सबसे पहले 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर रखा है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 23 मार्च, 2024 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करके

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top