महागठबंधन में रार जारी , पूर्णिया से बीमा को राजद ने दिया टिकट , पप्पू यादव भी अड़े

Taaza Update
0

 


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है । लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों का बटवारा सही तरीके से नही हो पाया है । राजद नेता तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात के बाद अब उम्मीद की जा रही हैं कि गुरुवार को सीटो की बटवारे की तस्वीरे साफ हो जायेगी । इधर सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से हुई बातचीत के बाद राजद ने पूर्णिया सीट के लिए बीमा भारती को टिकट का सिबल दे दिया है । पूर्णिया से हाल में कांग्रेस में शामिल पप्पु यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है।

दूसरी ओर एनडीए में लोजपा रामविलास को मिली पाँच सीटो में  चार सीटो के उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा नही हो पाई है । पांचवी सीट जमुई सुरक्षित के लिए चिराग पासवान अपने सगे बहनोई अरूण भारती को सिंबल दिया है अरूण भारती ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।कांग्रेस  में बुधवार को चुनाव समिति की कोर बैठक हुई । 


चिराग के बहनोई अरूण को जमुई से मिला टिकट 

लोजपा ने अरुण भारती को जमुई संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है । पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने अरूण भारती के नाम पर अपनी मुहर लगाते हुए अपना सिम्बल भी दे दिया हैं इस मौके पर बिहार प्रदेश के लोजपा अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद थे । अरुण भारती रामबिलास पासवान की बेटी और चिराग पासवान के बहन निशा पासवान के पति है । अरूण भारती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. ज्योति के पुत्र है ।  


महागठबंधन के अंदर  सीटो को लेकर अब भी राजद के साथ कांग्रेस और भाकपा माले की खीचतान जारी है । कांग्रेस अपने दिग्ग्ज नेताओ के लिए सीट की मांग कर रही है । राजद सीटो की बटवारा किये बिना अपने उम्मीदवारो को सिंबल बाट रही है । भाकपा माले ने अभी भी सिवान व कटिहार के सीट पर अपना दाव नही छोड़ा है । 


पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन 

पहले चरण को 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को नामाकंन का अंतिम दिन है 

गया सुक्षित नवादा सुरक्षित जमुई कटिहार में 20 मार्च से नामंकन शुरुआत है । 29 मार्च को नामाकंन पत्रों की जाँच की जाएगी । 2 अप्रैल को नाम वापसी का तिथि है । 

पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत भाजपा के दो हम लोजपा  एक एक तथा राजद के चार सीटो पर प्रतिष्टा दाव ओर है

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top