राजद ने बिहार को खाई में धकेला हम हाइवे बना रहे हैं :- नरेंद्र मोदी

Taaza Update
0
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई रैली के दौरान लालू राबड़ी शासन काल को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जंगल राज में बेटियों को सड़क से उठा लिया जाता था लेकिन हम और हमारी सरकार ने बेटियों काफी सुरक्षा प्रदान की है । एक तरफ एनडीए सरकार उद्योग लगाने की बात करती हैं दूसरी तरफ अपहरण को उद्योग बनाने को रही है । मोदी ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार सोलर पैनल और एलईडी लाइट की बात करती हैदूसरी ओर राजद और कांग्रेस बिहार को लालटेन युग मे रखना चाहती है । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पहला रैली था जिनमे राजद कांग्रेस और गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने सरकार को इतना अच्छा बताया कि मानो वह दूध की धुली हो । हम आपको बता दे भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का सोच रही है एक एक करके विपक्षी नेताओ को जेल के अंदर डाल रही है नए नए कानून के तहत वह भी बिना किसी गुनाह को साबित किये । अभी आप लोग जानते ही होंगे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया वह बिना किसी सबूत के । आप लोग जानते है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था को किस कदर से सुधार दिया उस आदमी को जेल के अंदर दाल दी गई । 

28 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गठबंधन को बार बार घमंडियागठबंधन के रूप में संबोधित किया 
मोदी ने कहा कि जंगल राज में जमुई की पहचान नक्सलवाद के रूप में किया जाता था लेकिन हमारी सरकार ने काफी परिश्रम से बिहार को जंगल राज से बाहर निकाला  अब जमुई काफी विकाश कर रहा है । जमुई में हाइवे बन रही है । मोदी ने कहा कि इस सब विकाश में हमारे नीतीश बाबू की बड़ी भूमिका रही । हम नीतीश बाबू के सहयोग से बिहार ने हाइवे और एक्सप्रेस वे बना रहे है। पीएम मोदी ने कहा कि जमुई बांका नवादा मुंगेर के साथ पूरा बिहार बोल रहा है एक बार फिर मोदी सरकार । पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के गौरव को अपमान किया है इन लोगो ने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया है ।

नौकरी के बदले जमीन लेने वाले भला नही कर सकते :- मोदी
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर लैंड फ़ॉर जॉब मामले को लेकर तीखा प्रहार किया । मोदी ने कहा जिन लोगो ने रेलवे भर्ती के लिए युवाओं से जमीन लिखवा ली वह बिहार का भला नही कर पाएंगे । नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे लेकिन आज तक कोई शिकायत नही आई आज किसानों के खाते में सीधे पैसे आ रहे है जमुई में ही 850 करोड़ से ज्यादा पैसा किसानों के खाते में पहुचे है । घमंडिया सरकार होती तो यह पैसा आपके खाते में नही आते । आपके हक का पैसा लूट लिया जाता । अगर राजद और कांग्रेस की सरकार रहती तो आपको लूट कर खोखला कर देती । आज देश के सारे भरष्टाचारी जो एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे एक दूसरे को जेल में बंद करवाने की मांग करते थे आज एकजुट हो गए है । 

आज का भारत घर ने घुसकर मरता है
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर राज्य माना जाता था। आज का भारत घर में घुसकर मरता है आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है । भारत आज G20 का मीटिंग करता है जिसकी चर्चा पूरा दुनिया कर रहा है ।


जंगल राज में लोग शाम के बाद बाहर नही निकलते थे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के परिवार का नाम लिए बगैर कहा कि आपलोगों को 15 वर्ष का मौका मिला आपने क्या किया लोगो को आज भी याद है कि लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नही निकलते थे  लोगो डर लगता था कि कही कुछ लूट पाट न हो जाय आज लोग बिहार से बेखौफ बाहर निकलते है । बिहार माहौल बदल गया 2005 से हमलोग साथ मिलकर काम कर रहे है । सात निश्चय के तहत काम हुये है हमलोगों ने कितना काम किया है पल बन रहा है सड़क बन रहा है । पहले बहुत कम बच्चे पढ़ते थे अब काफी बच्चे पढ़ रहे हैं । शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है । यह सारी बाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा । लेकिन हम आपको बता दे कि बिहार में शिक्षा का स्तर इतना गिरा हुआ है कि कुछ कह नही सकते लोग सरकारी स्कूलों में बच्चे को भेजने से डरते हैं कि हमारा बच्चा ठीक से पढ़ नही पायेगा और नीतीश कुमार कहते हैं कि शिक्षा बहुत बढ़िया हुआ है शिक्षा के काम करना है तो अरविंद केजरीवाल से कुछ सीखिए कैसे किया जाता है 

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top