chhattisgarh News : दुर्ग में भारी हादसा खदान में बस गिरने से 12 लोगों की मौत कई लोग हो गए घायल

Taaza Update
0
chhattisgarh News : दुर्ग में भारी हादसा खदान में  बस गिरने से 12 लोगों की मौत कई लोग हो गए घायल

दुर्ग में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं हादसे में 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को रायपुर अखिल भारतीय अनुवीर्ज्ञान संस्थान में  भर्ती   कराया गया है
Chhatisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बस के खदान में गिरने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  ने घटना पर दुख जताया है दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी  गांव के करीब लाल मिट्टी के खदान में बस गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों के मौत हुई और 14 लोग घायल हो गए इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने हादसे में 15 लोगों की मृत्यु की सूचना दी थी हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि मृत्यु की सूची में कुल नाम को एक से अधिक बार शामिल कर लिया गया था ।
बस में 30 से ज्यादा कर्मचारी सवार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकाली थी और बस में 30 से अधिक कर्मचारी सवार थे अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार के रात 8:30 बजे उसे समय हुई जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरे मुरम  खदान में गिर गई पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया घटनास्थल में अंधेरा होने के कारण शुरू में एक बचाव करने में परेशानी हुई कुछ देर बाद राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवो और घायलों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि शवो और घायलों को अस्पताल भेजा गया तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।
हादसे में 12 लोगो की मौत
दुर्ग जिले के कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं घायलों में से 12 लोगों को रायपुर अखिल भारतीय अनु विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है चौधरी ने बताया कि मामले की दंडाधिकार जांच कराई जाएगी और इसके बाद इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद उद्योग प्रबंधन से बात की गई प्रबंधन की ओर से हादसे में पीड़ित लोगों को मुहावजे देने कि घोषणा की गई उद्योग से परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने पर भी चर्चा की गई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top