Iran Israel War: आखिर जहाज में फसे 17 भारतीयों का कब होगी रिहाई ।
आखिर जहाज में फसे 17 भारतीयों का कब होगी रिहाई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इरान से की बात
इरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि उनका देश भारत के अधिकारियों को हारमुज जलडमरूमध्य के निकट शनिवार को जब्त किए हुए मालवाहक जहाज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यो से मिलने के लिए जल्द ही अनुमति देगा ।
Iran Israel War :- इरान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अब्दुल्लाहियन ने रविवार को टेलीफोन से हुई बात चीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बात से अवगत कराया कि बातचीत में जयशंकर ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यो को रिहा करने की अपील की । अब्दुल्लाहियन ने इरान के वैध बचाव औऱ इजरायली शासन के खिलाफ दंडात्मक उपायो के विवरण से भी अवगत कराया । उन्होंने यहूदी राष्ट्र पर तेहरान के मिसाइल और ड्रोन हमलो संदर्भ में ये कहा ।
ईरान ने कहा 17 भारतीयों से मिलने का जल्द ही इंतजाम किया जाएगा
ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार जयशंकर ने चालक दल के 17 भारतीयों के स्थिति के बारे में चिंता जताई और इस सबंध में ईरान से सहायता का अनुरोध किया । अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा जा रहा हैं कि हम जब्त जहाज की स्थिति का बहुत अच्छी से निगरानी कर रहे है और चालक दल के सदस्यों से भारत सरकार के प्रतिनिधियो से मिलने का जल्द ही इंतजाम किया जाएगा । इधर एमएससी ( मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी ) ने शनिवार को कहा था की वह चालक दल के 25 सदस्यों की रिहाई और जहाज के वापसी
के लिए सबंधित अधिकारियों से साथ मिलकर काम कर रही है ।
भारतीयों के रिहाई के लिए ईरान से लगातार बात कर रहा है भारत
मालवाहक जहाज पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों की रिहाई के लिए ईरान से सम्पर्क में है भारत
जयशंकर ने रविवार रात एक्स पर पोस्ट किया :- ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन से आज शाम बात चित की एमएससी एरीज के चालक दल के 17 भारतीयों सदस्यों को रिहा करने का अनुरोध किया , उन्होंने ने कहा क्षेत्र में मौजूद स्थिति पर चर्चा की , तनाव बढ़ाने से परहेज करने , संयम रखने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने पर जोड़ दिया । संपर्क में बने रहने को सहमत हुए ।
इजरायल का जहाज होने के कारण ईरान ने किया कब्जा
ईरान( Breking news ) के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर के विशेष नौसेना बलो ने जहाज एमएससी एरीज के इजरायल के सबंध होने से जब्त कर लिया । ईरान के इस करवाई के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रियन वाटसन ने कहा की जहाज के चालक दल में भारतीय , फिलीपीनी , रूसी , पाकिस्तानी और एस्टोनियाई नागरिक मौजूद है