Pushpa 2 News : पुष्पा 2 के निर्माताओ को छह मिनट के दृश्य के लिए खर्च किये 60 करोड़

Taaza Update
0

 


Pushpa 2 News : पुष्पा 2 के निर्माताओ को छह मिनट के दृश्य के लिए खर्च किये 60 करोड़

हम आपको बता दे पुष्पा 2 का जो शूटिंग है बहुत दिनों से चल रहा है और इसका रिलीज डेट जो है वह 15 अगस्त 2024 रखा गया है वह स्वतंत्रता दिवस को मौके को देखते हुए । हम आपको बता दें कि पुष्पा वन जो आया था काफी धमाल मचाया था लोगों के बीच उसने कम बजट में फिल्म बनाया था और काफी कलेक्शन किया था कमाई के मामले में ।

हम आपको बता दे की पुष्पा जो है दोस्त से ढाई सौ करोड़ के बीच में मूवी बना था लेकिन इसका कलेक्शन जो था वह 350 से 400 करोड़ के बीच था जो काफी सुपर डुपर हिट रही इस मूवी का एक डायलॉग है जो बहुत ज्यादा फेमस हुआ पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझा क्या फ्लावर नहीं फायर  हूं मैं।

इस मूवी में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदांना नजर आए थे । इस मूवी के निर्देशक सुकुमार थे 

Pushpa 2 taaza update

हाल ही में ही पुष्पा 2 का टीजर लंच हुआ है जो काफी तहलका मचा रहा है हम आपको बता दें कि कई दिनों से यह तेजर जो है यूट्यूब पर ट्रेंड में कर रहा है एक नंबर । इसके टीजर पर तीन दिनों के अंदर लगभग 106 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है । टीचर देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह मूवी काफी धमाकेदार और एक्शन से भरपूर होने वाली है मैं आपको बता दें कि इस मूवी में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन ,रश्मिका मंदांना और सई पल्लवी है। इस मूवी का निर्देशित किया  सुकुमार । 

Pushpa 2 Movie Budget

हम आपको बता देंगे पुष्पा 2 की बजट जो है लगभग 500 करोड़ है । न्यूज़ 18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओ ने एक 6 मिनट के दृश्य के लिए खर्च किए 60 करोड रुपए । न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार इस दृश्य को शूट करने के लिए फिल्म के टीम को लगभग 30 दोनों का समय लगा । इस दृश्य में लड़ाई अनुक्रम  और गंगम्मा जतारा शामिल है ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top