RJD Privartan Patra: महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये , एक करोड़ युवाओं को नौकरी

Taaza Update
0

 


 RJD Privartan Patra: महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये , एक करोड़ युवाओं को नौकरी 


Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार के सुबह अपनी घोषणा पत्र जारी किया । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परिवर्तन पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है । राजद के परिवर्तन पत्र में 24 वादे किए गए हैं । परिवर्तन पत्र जारी करने के समय तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे ।




Bihar Politics News Hindi :-   बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसमें वह 24 तरह के वादे किए हैं 


तेजस्वी यादव ने कहा अगर हमारी सरकार केंद्र में आती है गठबंधन की तो हम इस बार 24 वचन देते हैं जो कहते हैं वह करते हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि स्पष्ट दो पल की तारीख की याद रखिएगा 15 अगस्त और रक्षाबंधन

तेजस्वी के 24 वादे 

1) केंद्र में एक करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएगी 

बिहार में 17 साल बदाम 17 महीने के तर्ज पर हम सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों मे रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों क्या सृजन कर हम कुल एक करोड़ नौकरी देगें

2) 500 में घरेलू गैस सिलेंडर

तेजस्वी यादव ने कहा घरेलू गैस की बढ़ती कीमत ने गरीबो की कमर तोड़ दी है हम वादा करते है कि पूरे देश मे इसकी कीमत 500 से अधिक नही होगी ।

4) 200  यूनिट बिजली फ्री 

बिजली की बेतहाशा बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा । साथ ही हरेक घरेलू उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी ।

5) OPs - पुरानी पेंशन बहाली 

केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की वाजपेई सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए पेंशन योजना बंद की थी जिसके कारण विगत कई वर्षों से लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारी NPS अर्थात नई पेंशन स्किम में शामिल है तथा वे परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।केंद और राज्य में हमारी सरकार आने पर हम पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर देंगे 


कुछ अन्य प्रमुख घोषणाए 

गरीब परिवार के महिलाओ को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जायेगी।


फसलो पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा स्वामीनाथन के रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।


बिहार में पांच नए एयरपोर्ट पूर्णिया भागलपुर मुज़्ज़फरपुर रक्सौल और गोपलगंज में चालू किये जाएगे


तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे


बिहार में औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया जायेगा


देश भर में जातिगत जनगणना कराया जाएगा 


हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना को बंद कर देंगे


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top