कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उतर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । उन्होंने नामाकंन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन समय सीमा समाप्त होने के दिन मुश्किल से घण्टा भर पहले नामांकन पर्चा दाखिल किया । कांग्रेस ने इससे पूर्व रायबरेली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बने रहस्य को पर्दा हटाते हुए सुबह यहां से राहुल गांधी को मैदान में उतारने की घोषणा की । रायबरेली 2004 से उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है उनसे पहले इस सीट पर फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी सांसद रहे है । नामांकन पत्र दाखिल करते समय राहुल के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उनके पति रॉबर्ट वाद्रा भी थे । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी गांधी परिवार के साथ मौजूद थे । अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानी कार्यकर्ताओं के साथ रायबरेली में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे ।
Congress News: राहुल गाँधी रायबरेली से लड़ेंगे , भरा पर्चा
May 04, 2024
0
Tags